Railway employees have expressed their displeasure at not getting the bonus till now, according to railway employees, the department used to distribute the bonus every year before Durga Puja, but this year has not received the bonus yet, due to which the employees are angry. After a NCRMU (NCRMU) virtual meeting with the All India Railway Federation, it was decided that if the bonus was not announced by October 21, the railway employees would do a two-hour track jam on October 22.
अभी तक बोनस नहीं मिलने पर रेलवे कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है रेल कर्मचारियों के मुताबिक विभाग हर साल दुर्गा पूजा के पहले ही बोनस बांट देता था, लेकिन इस साल अभी तक बोनस नहीं मिला है, जिसकी वजह से कर्मचारियों में गुस्सा है. ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के साथ एनसीआरएमयू (NCRMU) की वर्चुअल मीटिंग के बाद ये तय किया गया कि तय हुआ कि अगर 21 अक्टूबर तक बोनस का ऐलान नहीं किया गया तो रेलवे कर्मचारी 22 अक्टूबर को दो घंटे तक रेल का चक्काजाम करेंगे.
#IndianRailways #RailwayEmployees